Monday ,April 21, 2025
होमछत्तीसगढ़ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत...

ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत

 Newsbaji  |  Apr 21, 2025 06:41 PM  | 
Last Updated : Apr 21, 2025 06:41 PM
ACB का एक्शन जारी
ACB का एक्शन जारी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा गया है। किसान से जमीन ऑनलाइन कराने के नाम पर पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। यह पूरा मामला पसान थाना के अंतर्गत दुल्लापुर का है। आरोपी पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की विवेचना की जा रही है। 
धरपकड़ जारी 
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सुल्तान सिंह बंजारे को ACB  की टीम ने योजना बनाकर रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा है। उसने किसान से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेने की मांग की थी। बता कि, 4 अप्रैल को बलरामपुर जिले में एसीबी ने दो पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बलरामपुर जिले में पटवारी ने युवक से सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। वहीं अंबिकापुर जिले में भी एक पटवारी ने नामांतरण और ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft