Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़अबूझमाड़ को आवाज की दुनिया से जोड़ने वाला इकलौता टावर ध्वस्त, मोबाइल संपर्क समाप्त...

अबूझमाड़ को आवाज की दुनिया से जोड़ने वाला इकलौता टावर ध्वस्त, मोबाइल संपर्क समाप्त

 Newsbaji  |  Apr 28, 2023 06:38 PM  | 
Last Updated : Apr 28, 2023 06:38 PM
नक्सलियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र के इकलौते मोबाइल टावर को ध्वस्त कर आग लगा दी है.
नक्सलियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र के इकलौते मोबाइल टावर को ध्वस्त कर आग लगा दी है.

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़, यानी लंबे समय से बाहरी संपर्क से कटे इस आदिवासी इलाके में विकास की दस्तक के साथ ही नक्सलियों की काली करतूत भारी पड़ रही है. यहां जीयो का लगा मोबाइल टावर पूरे इलाके में मोबाइल संपर्क का पहला और इकलौता जर‍िया था, जिसे नक्सलियों ने ध्वस्त कर दिया है.

बता दें कि बारसूर पल्ली मार्ग पर हर्राकोडेर गांव में जीयो कंपनपी का मोबाइल टावर लगा हुआ था. इसके लगने के साथ ही अबूझमाड़ क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत हुई थी, वरना अब तक यह पूरा इलाका मोबाइल संपर्क विहीन था. शुक्रवार की तड़के नक्सलियों ने इस टावर परिसर में धावा बोल दिया. फिर उन्होंने टावर के केबिन में आग लगाने के साथ ही जमकर तोड़फोड़ किया है. इसके साथ ही यहां मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह गायब हो गया है.

बैनर लगाकर इन्हें धमकाया
नक्सलियों ने आगजनी करने के साथ ही बैनर भी लगा दिया है, जिसमें बारसूर-पल्ली मार्ग पर कोई भी सवारी गाड़ियां नहीं चलाने को लेकर धमकी दी गई है. वहीं बोधघाट परियोजना काे समर्थन देने वालों को मौत की सजा देने की बात लिखी गई है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft