रायपुर. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बने INDIA गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों शामिल हैं. लेकिन, छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आप कांग्रेस को समर्थन नहीं देने जा रही है. आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने न सिर्फ समर्थन से इनकार किया है, बल्कि कई आरोप भी लगाए हैं. नगरनार स्टील प्लांट पर कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों उस पर राजनीति कर रही हैं.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ेगी. यही नहीं, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी आप अकेले और अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं कांग्रेस चोर दरवाजे से जनता के बीच भ्रम फैला रही है. वोटर्स उनके भ्रम से किसी तरह गुमराह नहीं होंगे.
चुनाव में याद आया प्लांट
संजीव ने आगे कहा कि अब जब विधानसभा चुनाव आया है तो बीजेपी और कांग्रेस को नगरनार स्टील प्लांट की याद आई है. आपको बता दें कि यहां प्लांट का पीएम ने उद्घाटन किया है. जबकि कांग्रेस ने इसे निजी हाथों में सौंपने की आशंका जताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है. साथ ही बस्तर बंद का भी आह्वान किया है. इस पर उन्होंने कहा कि दोनों इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं.
5 साल कुछ नहीं किया, अब नाटक
बस्तर बंद को लेकर संजीव झा ने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ व बस्तर वासियों के लिए कुछ नहीं किया है. वहीं अब बंद का नाटक किया जा रहा है. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़वासियों को संपदा और संसाधन का लाभ मिलना चाहिए. नगरनार से यहां के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft