Thursday ,November 28, 2024
होमछत्तीसगढ़भिलाई के आकाश पिल्ले बनेंगे गिनती के बादशाह, पुख्ता सबूत के साथ गिनीज बुक में भेजा नाम, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनना तय...

भिलाई के आकाश पिल्ले बनेंगे गिनती के बादशाह, पुख्ता सबूत के साथ गिनीज बुक में भेजा नाम, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनना तय

 Newsbaji  |  Apr 10, 2023 01:09 PM  | 
Last Updated : Apr 10, 2023 01:09 PM
भिलाई के आकाश पिल्ले ने 1 से 10 लाख की गिनती 85 दिनों में पूरी की है वह भी स्पष्ट उच्चारण के साथ.
भिलाई के आकाश पिल्ले ने 1 से 10 लाख की गिनती 85 दिनों में पूरी की है वह भी स्पष्ट उच्चारण के साथ.

भिलाई. एक, दो, तीन या वन, टू, थ्री करते आप कितने समय तक गिनती गिन सकते हैं. गिन तो लेंगे पर क्या कभी सोचा है कि बस गिनते रहूं. फिर सोचेंगे कि फिजूल में समय क्यों बर्बाद करूं. लेकिन, छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी यूट्यूबर आकाश पिल्ले ने ऐसा किया. कोई एक दो दिन नहीं पूरे 85 दिनों तक आठ से 10 घंटे तक गिनती और सिर्फ गिनती. गिनती को पहुंचा दिया 10 लाख तक. बात यही पूरी नहीं हो जाती. उन्होंने इसके जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. अब गिनीज बुक में उनका नाम 1 से 10 लाख तक की गिनती पूरी करने वाले के रूप में दर्ज हाे जाएगा. इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के जेरेमी हार्पर के नाम पर था, जिन्होंने 10 लाख तक की गिनती पूरी करने के लिए 89 दिनों का समय लिया था.

वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक होना तय इसलिए है, क्योंकि बतौर सबूत उन्होंने अपने लाइव यूट्यूब सेशन का पूरा वीडियो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दफ्तर भेज दिया है. अब इस डिजिटल सबूत के आधार पर नाम दर्ज होना तय माना जा रहा है. बता दें कि भिलाई के प्रगति नगर रिसाली में निवासी आकाश अभी मुंबई के ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स में मास कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं.

ऐसे पूरी की गिनती
बता दें कि आकाश ने एक से लेकर 10 लाख एक तक की पूरी गिनती को गिनकर पूरा किया है. खास ये कि गिनती तभी मान्य होगी जब हर अंक का उच्चारण स्पष्ट रूप से हो. इस बात का उन्होंने पूरा ध्यान रखा. बस, ध्यान ये भी रखना था कि पूर्व में वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले जेरेमी हार्पर से फास्ट गिनती कर कम समय में पूरी करनी थी. उन्होंने किया भी ऐसा ही. 89 से चार दिन कम 85 दिनों में ही 10 लाख की मौखिक गिनती पूरी कर दी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft