रायपुर। बॉलीवुड म्युजिक पर तो हर कोई झुमता है, लेकिन अब छॉलीवुड को भी लोग काफी ज्यादा जानने लगे हैं। यूं तो छॉलीवुड में अब तक कई गाने आ चुके हैं, लेकिन ये पहली बार हुआ है कि कोई छत्तीसगढ़ी गाना इस कदर लोगों के दिल में अपनी जगह बना रहा है। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ी गाने "चलगे गोली धांयें-धांयें" की। अभी तो सिर्फ टीज़र ही रिलीज हुआ है।
गाने का टीज़र हुआ लॉच
"चलगे गोली धांयें-धांयें" गाने के गायक माइकल प्रसाद (Singer Mickel prasad) हैं। इस गाने की रिकार्डिग इम्पा डिजिटल स्टूडियो भिलाई में ही हुई है। इसे बनाने में करीब 2-3 महीने से अधिक का समय लग गया। यह गाना Ojaswa Production के बैनर के तले बना है। पूरे गाने की शूटिंग सक्ती जिले के सकर्रा गांव और दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में हुई है। अभी गाने का टीज़र ही लॉच किया गया है। बहुत जल्द ही पूरा गाना भी रिलीज कर दिया जाएगा। इस गाने के टीज़र व जल्द ही पूरे गाने को आप यू-ट्यूब पर देख सकते है।
https://youtu.be/tDkx1JA_ROA?si=oHPO__B4caF1RjL1
छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी!
आपके दिलो को छूने और झूमने पर मजबूर करने आ रहा है "चलगे गोली धांयें-धांयें" एक धमाकेदार नया छत्तीसगढ़ी गाना है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर मनीष,शुकु और बाबू है। इसका निर्देशन मनीष सोनी ने किया जो, पिछले दो दशक से अधिक समय से छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रीय रहे है। इस गीत को भिलाई के धर्मेद्र निर्मल ने लिखा है। इसमें अभिनय करने वाले पियूष, हिमांशू और शिवानी भी स्थानीय कलाकार है। कोरियोग्राफर स्नेहा सोनी व अन्य लोगों ने भी गाने में काफी मेहनत की है। इसकी एडिटिंग जाने माने एडीटर सतीश देवांगन ने की है।
पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 2 महिलाओं सहित 8 मजदूरों की मौत, कई घायल
दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध का नंदनवन में हुआ इलाज, टीम ने बिलासपुर से किया था रेस्क्यू
संघ प्रमुख मोहन भागवत का पांच दिनों का दौरा, कई कार्यक्रमों में होगे शामिल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft