Tuesday ,April 08, 2025
होमछत्तीसगढ़बीजापुर में IED ब्लास्ट में 8 जवान व वाहन चालक शहीद, ऑपरेशन से लौटते समय घटना...

बीजापुर में IED ब्लास्ट में 8 जवान व वाहन चालक शहीद, ऑपरेशन से लौटते समय घटना

 Newsbaji  |  Jan 06, 2025 04:07 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2025 04:07 PM
बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट से जवान शहीद हुए हैं.
बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट से जवान शहीद हुए हैं.

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान हुआ है. घटना कुटरू-बेदरे रोड पर ग्राम अंबेली के पास हुई. दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी का वाहन इस विस्फोट का शिकार हुआ.

ऑपरेशन से लौट रहे जवानों को बनाया निशाना

घटना 6 जनवरी 2025 की दोपहर लगभग 2:15 बजे हुई, जब ऑपरेशन के बाद जवान लौट रहे थे. अज्ञात माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के पिकअप वाहन को उड़ा दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 8 जवान शहीद हो गए और वाहन चालक की भी मौत हुई है.

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और माओवादियों की खोजबीन शुरू कर दी है. घटना को लेकर क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

पुलिस ने जारी किया बयान

बस्तर रेंज के आईजीपी ने इस घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार, IED ब्लास्ट में जवानों के शहीद होने की सूचना है. पुलिस ने कहा है कि घटना की विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी. सुरक्षा बल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं.

इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

घटना के बाद बीजापुर समेत आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. जवानों की शहादत से पूरा प्रदेश शोक में है. मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft