Wednesday ,April 23, 2025
होमछत्तीसगढ़70 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र, पुश्तैनी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की गुहार...

70 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र, पुश्तैनी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की गुहार

 Newsbaji  |  Apr 23, 2025 10:39 AM  | 
Last Updated : Apr 23, 2025 10:39 AM
राष्ट्रपति को खून से लिखी चिठ्ठी
राष्ट्रपति को खून से लिखी चिठ्ठी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला ओम बाई बघेल ने राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र भेजा है। अपने खून भरे पत्र में जमीन विवाद की बात कही है। न्याय नहीं मिलने से निराश होकर महिला ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला छुरा ब्लॉक की निवासी ओम बाई का है जो टीबी नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और लंबे समय से अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर गांव के संतोष सारडा के साथ उनका विवाद चल रहा है। पीड़िता का कहना है कि, इस जमीन पर उनके पूर्वजों की परंपरागत समाधि (मठ) बना था, जिसे संतोष सारडा ने जबरन तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया है।
प्रशासन से भी लगाई थी गुहार, अब राष्ट्रपति से विनती
पीड़ित बुजुर्ग महिला का आरोप है कि, मठ तोड़ते समय महिलाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार भी किया गया और उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिला प्रशासन व शासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब थक हार के वह एक पैथोलॉजी लैब गईं, वहां से खून निकलवाकर उसी खून से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर भेजा है। 
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft