रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के रायपुर डिवीजन में आने वाले भिलाई और भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के बीच सुपेला फाटक पर काम और गर्डर लॉन्चिंग जैसे काम कर ट्रैक को अपग्रेड किया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए इस रूट पर चलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. असर 23 जून से दिखने लगेगा. आप भी इन ट्रेनों से सफर की योजना बना रहे थे तो अपना प्लान बदल लें.
पहले रद्द ट्रेनों का लिस्ट देख लें
ये ट्रेनें दूसरे रूट या बदले समय पर
12808 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस: यह ट्रेन 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से तीन घंटे देरी से छूटेगी
15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस: ये ट्रेन 22 जून को गोंदिया से चलकर गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर न आकर सीधे नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी.
अब भिलाई व आसपास वाले जानें क्या होंगे काम
बता दें कि 23 जून से रेलवे ने ब्लॉक लेने का फैसला किया है, ताकि भिलाई में रेलवे ट्रैक और फाटक के साथ ही गर्डर लॉन्च करने वाले बड़े काम किए जा सकें. हो सकता है इसके चलते स्थानीय लोगों को भी दिक्कत हो सकती है. 23 जून को दोपहर एक बजे से शाम के 6:40 बजे तक के ब्लाक के दौरान गर्डर लांचिंग की जाएगी. इसके अलावा रोड अंडरब्रिज के बाक्स पुशिंग का काम करेंगे. जबकि अपग्रेडेशन का काम समपार फाटक क्रमांक 442 सुपेला गेट पर किया जाएगा.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft