रायपुर से गुजरने वाली 7 एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है.
रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर ने अपने 7 एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग को कम करने के लिए एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है. एक निश्चित अवधि तक ये सुविधा ट्रेनों के अप व डाउन में कई फेरों के लिए मिलेगी. इससे सीटें कन्फर्म होंगी और आपकी यात्रा भी सुविधाजनक रहेगी. लिस्ट जरूर देख लें ताकि आप भी आश्वस्त हो जाएं कि इसी ट्रेन में आपका रिजर्वेशन होगा तो आप फायदे में रहेंगे.
ये हैं ट्रेनें व उनके फेरों की पूरी जानकारी
- गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 01 जून 2023 से 26 जून 2023 तक तथा दुर्ग से 02 जून 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा बीकानेर से 04 जून 2023 से 29 जून 2023 तक तथा पुरी से 07 जून 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा विशाखापटनम से 31 मई 2023 से 11 जून 2023 तक तथा कोरबा से 01 जून 2023 से 12 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा इंदौर से 30 मई 2023 को तथा पुरी से 01 जून 2023 को उपलब्ध रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा उदयपुर से 03 जून 2023 से 24 जून 2023 तक तथा शालीमार से 04 जून 2023 से 25 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20861/20862 पुरी-अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 07 जून 2023 को तथा अहमदाबाद से 09 जून को उपलब्ध रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22827/22828 सूरत-पुरी-सूरत एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 04 जून 2023 को तथा सूरत से 06 जून को उपलब्ध रहेगी.