रायपुर. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे में सड़क हादसों की घटनाएं सामने आई हैं. इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. रायगढ़, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. इनमें बाइक भिड़ंत से लेकर ट्रेलर और मालवाहक की टक्कर, और अज्ञात वाहनों की टक्कर जैसी घटनाएं शामिल हैं.
रायगढ़: बाइक भिड़ंत में एक की मौत, एक गंभीर घायल
घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां घसियाराम राठिया (25) और उनके साथी सुरेंद्र सारथी की बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि घसियाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
तमनार: ट्रेलर ने चखना सेंटर को मारी टक्कर, बड़ी जनहानि टली
तमनार थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रेलर शराब दुकान के पास स्थित चखना सेंटर में घुस गया. हादसे में दुकान को भारी नुकसान पहुंचा लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग इस दुर्घटना से नाराज हैं और उन्होंने सड़क किनारे शराब दुकानों को हटाने की मांग की है.
राजनांदगांव: ट्रेलर और मालवाहक में भिड़ंत, चालक की मौत
राजनांदगांव जिले के ग्राम तुमडीबोड के पास एक ट्रेलर और मालवाहक वाहन की टक्कर में मालवाहक के चालक दशरथ जैसवार (महाराष्ट्र निवासी) की मौत हो गई. यह घटना सुबह 8 बजे हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
डोंगरगढ़: अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों की मौत
डोंगरगढ़ के मुड़पार में बुधवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजू खोब्रागढ़े (40) और युवराज यादव (21) को टक्कर मार दी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि वे बच नहीं सके. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है.
स्थानीय लोगों की बढ़ती नाराजगी: हादसों पर उठाए सवाल
लगातार हो रहे सड़क हादसों ने स्थानीय लोगों को चिंतित और नाराज कर दिया है. विशेष रूप से तमनार क्षेत्र में तेज रफ्तार भारी वाहनों और शराब दुकानों की मौजूदगी से लोग परेशान हैं. उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े उपाय लागू करने और शराब दुकानों को मुख्य सड़क से दूर स्थानांतरित करने की मांग की है.
सड़क सुरक्षा पर प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ी
इन घटनाओं ने सड़क सुरक्षा की खामियों को उजागर किया है. तेज गति, भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही, और यातायात नियमों की अनदेखी इन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से हादसों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
हादसों की बढ़ती संख्या: सतर्कता की जरूरत
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. इन घटनाओं ने न केवल कई परिवारों को शोक में डुबो दिया है, बल्कि यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा उपायों की अनिवार्यता को भी रेखांकित किया है. प्रशासन और जनता दोनों को मिलकर सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
सीमेंट फैक्ट्री में काम करते रात में गायब हुआ मजदूर, सुबह सेलो में मिली लाश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft