Monday ,November 25, 2024
होमछत्तीसगढ़500 मेगावाट का पावर प्लांट अचानक हुआ बंद, इन 4 जिलों में ठप हो गई बिजली, जानें क्या है मामला...

500 मेगावाट का पावर प्लांट अचानक हुआ बंद, इन 4 जिलों में ठप हो गई बिजली, जानें क्या है मामला

 Newsbaji  |  Apr 05, 2024 04:24 PM  | 
Last Updated : Apr 05, 2024 04:24 PM
कोरबा में पावर प्लांट बंद होने से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है.
कोरबा में पावर प्लांट बंद होने से बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है.

कोरबा. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र की दोनों यूनिट शुक्रवार को अचानक बंद हो गईं. इसके साथ ही प्रदेश के 4 जिलों की बिजली बंद हो गई. प्लांट के अफसरों के साथ ही इंजीनियर व तकनीशियन बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुट गए हैं. हालांकि इसमें समय लगने की बात कही जा रही है.

बता दें कि इस प्लांट में 250-250 मेगावाट यानी कुल 500 मेगावाट की 2 यूनिट हैं. ये दोनों ही ट्रिप होकर बंद हो गईं. इससे ट्रांसमिशन कंपनी की 220 केवी लाइन में असर पड़ा और जर्क लगने से 132 केवी लाइन भी बंद हो गई. नतीजा कोरबा समेत सरगुजा, विश्रामपुर, कोरिया जिले व आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बंद हो गई.

घटना दोपहर करीब 2.45  बजे की है. दोनों यूनिट के बंद होने से प्लांट से निकली 220 केवी लाइन के साथ ही छुरी स्थित सबस्टेशन में बिजली आपूर्ति बंद हो गई. इसके चलते वहां 132 केवी में परिवर्तित कर अन्य स्थानों पर सप्लाई होने वाली बिजली की आपूर्ति भी ठप पड़ गई. बहरहाल संयंत्र में क्या खराबी आई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft