सुकमा. Naxals Arrested in Sukma: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुबह करीब साढ़े 11 बजे डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस दौरान चार से पांच नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. जबकि जवानों के घेरे में आने के बाद चार नक्सलियों को पकड़ने में भी कामयाबी हाथ लगी है. अब पुलिस इन पकड़े गए नक्सलियों को लेकर क्या करेगी, ये जल्द ही पता चल जाएगा.
बता दें कि डीआरजी के जवानों व पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के कोत्तालेंडरा जंगल में कुछ नक्सलियों का मूवमेंट है. तब जवानों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया. पुलिस का कहना है कि जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे और घेराबंदी शुरू की, दूसरी ओर से भी गोलीबारी होने लगी. मुठभेड़ के बीच जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान चार से पांच नक्सली घायल हुए हैं और वे मौके से भागने में कामयाब रहे.
कोर्ट में करेंगे पेश
वहीं जवानों ने घेराबंदी कर चार नक्सलियों को पकड़ लिया गया. उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा या जेल भेजा जाएगा ये बाद में स्पष्ट हो पाएगा.
एसपी ने की पुष्टि
इस संबंध में सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि चार नक्सलियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. वहीं अब घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है.
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft