Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के बीच 4 नक्सली पकड़े गए, 4 से ज्यादा हुए घायल, जानें अब क्या होगा आगे...

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के बीच 4 नक्सली पकड़े गए, 4 से ज्यादा हुए घायल, जानें अब क्या होगा आगे

 Newsbaji  |  Mar 23, 2023 03:14 PM  | 
Last Updated : Mar 23, 2023 03:14 PM
सुकमा में मुठभेड़ के बीच चार नक्सली पकड़े गए हैं.
सुकमा में मुठभेड़ के बीच चार नक्सली पकड़े गए हैं.

सुकमा. Naxals Arrested in Sukma: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुबह करीब साढ़े 11 बजे डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस दौरान चार से पांच नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. जबकि जवानों के घेरे में आने के बाद चार नक्सलियों को पकड़ने में भी कामयाबी हाथ लगी है. अब पुलिस इन पकड़े गए नक्सलियों को लेकर क्या करेगी, ये जल्द ही पता चल जाएगा.

बता दें कि डीआरजी के जवानों व पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के कोत्तालेंडरा जंगल में कुछ नक्सलियों का मूवमेंट है. तब जवानों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया. पुलिस का कहना है कि जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे और घेराबंदी शुरू की, दूसरी ओर से भी गोलीबारी होने लगी. मुठभेड़ के बीच जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान चार से पांच नक्सली घायल हुए हैं और वे मौके से भागने में कामयाब रहे.

कोर्ट में करेंगे पेश
वहीं जवानों ने घेराबंदी कर चार नक्सलियों को पकड़ लिया गया. उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा या जेल भेजा जाएगा ये बाद में स्पष्ट हो पाएगा.

एसपी ने की पुष्टि
इस संबंध में सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि चार नक्सलियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. वहीं अब घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft