रायपुर। रायपुर से गुजरने वाली 4 और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यूपी जाने वाली ये सभी ट्रेनें आज से 16 मार्च तक रद्द रहेंगी। जबकि नागपुर रुट में 7 से 13 मार्च तक 10 ट्रेनें पहले ही रद्द है। यही नहीं 10 मार्च तक उत्तरप्रदेश व बिहार जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज छिवकी-नैनी के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने एवं बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य के लिए एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इसके कारण 9 से 15 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा।
दूसरी ओर, गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल व गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल भी 13 मार्च तक रद्द है। इसी तरह 9 से 12 मार्च तक तुमसर रोड-तिरोडी डेमू स्पेशल, तिरोडी-तुमसर रोड डेमू स्पेशल, 12 मार्च तक बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस मंगलवार से नहीं चल रही है। इस ट्रेन का परिचालन 11 मार्च तक बंद रहेगा। यात्रियों की परेशानी ये है कि उसी रुट की दूसरी ट्रेनों में वेटिंग होने के कारण यात्रा रद्द करनी पड़ रही है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनें शुरू करने से लोगांे को सुविधा होगी।
अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस कल से चलने लगेगी
बिलासपुर मंडल के छुलहा-अनुपपुर सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए चल रहे मेंटेनेंस के कारण रायपुर से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों को 10 मार्च तक रद्द किया गया है। अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 9 मार्च तक रद्द रहेगी। इसका परिचालन 10 मार्च से होने लगेगा। 8 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस व दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रही। 10 मार्च को जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 9 मार्च को कानपुर से रवाना होने वाली कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस व निजामुद्दीन से रवाना होने वाली निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा।
(TNS)
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft