जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव के पास 3 ट्रकों की तेज भिड़ंत हो गई. इस दौरान एक ट्रक का चालक केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकलवाया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हाईवे में हुई इस घटना के चलते लंबा जाम भी लग गया.
बता दें कि यूपी पासिंग का एक ट्रक रायगढ़ से लोहे का एंगल लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहा था. पत्थलगांव के पास अचानक यह ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी. यह ट्रक अंबिकापुर के सोनभद्र से कोयला लेकर रायगढ़ की ओर जा रहा था. इस टक्कर से इस ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और यह आगे चल रहे एक अन्य ट्रक से जा टकराया. हादसे में तीनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
केबिन में फंसा ड्राइवर
इस घटना में जिस ट्रक में लोहे के एंगल लोड थे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें केबिन भी शामिल था. वहीं अंदर बैठा चालक भी उसमें बुरी तरह से फंस गया. सूचना पर पहुंची पत्थलगांव पुलिस ने हाइड्रा की मदद से केबिन को तोड़ा और चालक को बाहर निकला. दबने से उसकी हालत गंभीर थी, जिसे तत्काल पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सो गया था ड्राइवर, चला रहा था हेल्पर
घटना के बाद पत्थलगांव रायगढ़ रोड पर भारी जाम लग गया. ट्रकों को हटाने के बाद ही जाम को हटाया जा सका. लेकिन, तब तक वाहनों की कतार लग चुकी थी. वहीं इस हादसे में एक और बात निकलकर सामने आई है कि गोरखपुर जा रहे ट्रक का चालक सो रहा था और ट्रक को हेल्पर चला रहा था. नवसीखिया होने के कारण भारी ट्रक को संभाल नहीं पाया और ये बड़ी घटना हो गई.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft