सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए चलाई जा रही पुनर्वास योजना का ही नतीजा है कि 1 महिला समेत कुल 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
बता दें कि तीनों ही नक्सली संगठन से जुड़कर अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल रहे थे और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. कई नक्सल वारदात में भी इनकी भूमिका रही है. लिहाजा उनके आत्मसमर्पण को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकमा जिले में पूना नर्कोम अभियान चल रहा है, जिसमें नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर उन्हें पुनर्वास नीति के तहत कई तरह का लाभ दिलाया जाता है.
इन्होंने किया आत्मसमर्पण
संभालते थे ये काम
तीनों नक्सलियों ने तोंगपाल एसडीओपी तोमेश वर्मा व सीआरपीएफ 227 के सहायक कमाण्डेंट राजेश कुमार पांडेय के समक्ष सरेंडर किया है. इस संबंध में एसडीओपी वर्मा ने बताया कि ये तोंगपाल क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे. पुलिस की मुखबिरी करते थे. साथ ही सड़क काटने, क्षेत्र में मीटिंग करने, नक्सल सामग्री की सप्लाई करने, संत्री ड्यूटी जैसे कई कामों में शामिल थे.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft