Tuesday ,December 03, 2024
होमछत्तीसगढ़बंद फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट के पीछे खेत में मिले 3 नर कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप...

बंद फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट के पीछे खेत में मिले 3 नर कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

 Newsbaji  |  Nov 15, 2024 11:54 AM  | 
Last Updated : Nov 15, 2024 11:54 AM
बलरामपुर जिले में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप.
बलरामपुर जिले में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप.

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दहेजवार गाँव के पास बंद पड़े फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट के पास एक खेत में तीन नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शुक्रवार सुबह धान की कटाई के लिए जा रहे ग्रामीणों ने खेत में बिखरी हड्डियां और मानव खोपड़ियां देखीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
बलरामपुर पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए अंबिकापुर से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया है, जो साक्ष्यों की बारीकी से जांच करेगी. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर बिखरी हुई हड्डियाँ काफी पुरानी प्रतीत हो रही हैं, और प्रारंभिक जांच के बाद ही इन कंकालों के बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल, पुलिस टीम ने घटनास्थल को सील कर दिया है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति वहां न जा सके और सबूत सुरक्षित रहें.

सवालों के घेरे में पुरानी हड्डियां
हड्डियां और खोपड़ियां मिलने के बाद से गांव में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. घटनास्थल के आसपास कोई कब्रिस्तान नहीं है, न ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में शव दफनाने की प्रथा है, जिससे मामला और भी संदिग्ध लगता है. हालांकि कुछ ग्रामीणों का मानना है कि खेतों में पुराने शव दफनाए गए हो सकते हैं, जिन्हें कुत्तों ने निकाल दिया होगा. पुलिस का कहना है कि वे इस दिशा में भी जांच कर रहे हैं कि कहीं आस-पास कोई पुराना शव दफन तो नहीं किया गया था.

पुलिस कर रही है ग्रामीणों से पूछताछ
बलरामपुर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इन कंकालों की पहचान और यहां पहुंचने के कारणों का पता चल सके. ग्रामीणों के अनुसार, फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट काफी समय से बंद पड़ा है और वहां आमतौर पर लोगों का आना-जाना नहीं होता. ऐसे में इस तरह कंकालों का मिलना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस इलाके में किसी व्यक्ति के गुम होने की सूचना मिली थी.

प्रारंभिक जांच में कंकाल पुराने होने की पुष्टि
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया है कि इन कंकालों के काफी पुराने होने की संभावना है. फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही यह तय हो सकेगा कि ये कंकाल कितने पुराने हैं और इनका यहां कैसे आना हुआ. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरी गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft