Friday ,April 04, 2025
होमछत्तीसगढ़नए साल का जश्न मना आधी रात को लौट रहे थे 3 बाइक सवार दोस्त, हादसे में मौत...

नए साल का जश्न मना आधी रात को लौट रहे थे 3 बाइक सवार दोस्त, हादसे में मौत

 Newsbaji  |  Jan 02, 2025 12:06 PM  | 
Last Updated : Jan 02, 2025 12:06 PM
बलौदाबाजार जिले में ये दर्दनाक हादसा हुआ है.
बलौदाबाजार जिले में ये दर्दनाक हादसा हुआ है.

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के कलमीडीह गांव में हुई, जहां तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को कुचल दिया. हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

नए साल का जश्न बना हादसे का कारण
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक महराजी अर्जुन गांव के निवासी थे और नए साल का जश्न मनाने तुरतुरिया गए थे. जश्न मनाने के बाद, वे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव लौट रहे थे. रात लगभग 12 बजे जब वे कलमीडीह गांव के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया. मर्ग कायम कर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और हाईवा ट्रक को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में शोक के साथ-साथ आक्रोश भी देखा गया. तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.

पुलिस की जांच जारी
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. हाईवा चालक की पहचान और घटना के सही कारणों को जानने के लिए पूछताछ की जा रही है. इस हादसे ने न केवल तीन परिवारों को गहरे दुख में डुबो दिया है, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft