रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेन्दूपत्ता बोनस घोटाले में ईओडब्ल्यू की टीम ने 12 ठिकानों पर सुबह छापेमार कार्रवाई की। यह कार्रवाई पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, डीएफओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी और प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकों के यहां एक साथ की गई।
EOW की छापेमारी
ईओडब्ल्यू कार्यालय ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि टीम को महात्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट व निवेश से संबंधित कागजात मिले हैं। साथ ही डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख रुपए नगद जब्त किए गए है।
7 करोड़ रुपए की बेईमानी का आरोप
EOW ने अपने प्रेस नोट में बताया कि अशोक कुमार पटेल, DFO , वनमंडल सुकमा के द्वारा लोकसेवक के पद पर पदस्थ होते हुए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वन विभाग के अधिकारियों एवं वनमंडल से संबंधित विभिन्न प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण एवं पोषक अधिकारीगण के साथ मिलकर अपने-अपने पदों का दुरूपयोग करते हुए आपराधिक षड़यंत्र कर वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु संग्राहको को प्रदान किए जाने वाली राशि करीब 7 करोड़ रुपए का एक बड़ा हिस्सा जो करोड़ो रुपयो में है, आपस में मिलकर संग्राहकों को वितरित न करने हुए किसी अभिव्यक्त या विधिवत् वैध संविदा का अतिक्रमण करके बेईमानी से उस सम्पत्ति का उपयोग या व्यपन करते हुए आपराधिक न्यास भंग करने एवं उसमें से कुछ राशि निजी व्यक्तियों को दया गया। इस संबंध में ब्यूरो में अपराध क्रमांक-26/2025, धारा-409, 120बी भादवि दर्ज किया गया है।
इस मामले में कुछ दिनों पहले मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार पटेल, तत्कालीन DFO अशोक पटेल, सुकमा के विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति का मामला दर्ज कर, उनसे सबंधित स्थानों पर सर्च कार्यवाही की गई थी। जिसमें अग्रिम कार्रवाई जारी है। इसी मामले में DFO अशोक पटेल निलंबित हुए थे।
पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 2 महिलाओं सहित 8 मजदूरों की मौत, कई घायल
दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध का नंदनवन में हुआ इलाज, टीम ने बिलासपुर से किया था रेस्क्यू
संघ प्रमुख मोहन भागवत का पांच दिनों का दौरा, कई कार्यक्रमों में होगे शामिल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft