Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़फिर 22 ट्रेनें रद्द, 2 का बदला रूट, अधिकांश छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली...

फिर 22 ट्रेनें रद्द, 2 का बदला रूट, अधिकांश छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली

 Newsbaji  |  Aug 26, 2023 12:36 PM  | 
Last Updated : Aug 26, 2023 12:36 PM
बिलासपुर डिवीजन की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
बिलासपुर डिवीजन की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

बिलासपुर. ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है. इनमें से अधिकांश छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली हैं. बताया गया है कि बिलासपुर रेलमंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का काम किया जाना है. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. यह काम 2 से 8 सितंबर तक किया जाएगा. इसी लिहाज से ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ये ट्रेनें हैं रद्द
2 से 8 सितंबर तक 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल.
2 से 8 सितंबर तक 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल.
2 से 8 सितंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल.
2 से 8 सितंबर तक 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल.

2 सितंबर तक 22830 शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस.
5 सितंबर तक 22829 भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस.
31 अगस्त व 7 सितंबर को 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस.
3 व 10 सितंबर को 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस.
2 सितंबर को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस.
3 सितंबर को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस.

6 सितंबर को 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस.
7 सितंबर को 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस.
6 सितंबर को 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस.
7 सितंबर को 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस
1 से 7 सितंबर को 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस.
2 से 8 सितंबर को 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस.


1 से 7 सितंबर को 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस.
2 से 9 सितंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस.
1 से 7 सितंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस.
2 से 8 सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस
1 से 7 सितंबर तक 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस कटनी व चिरमिरी के बीच रद्द.
2 से 8 सितंबर तक 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरमिरी व कटनी के बीच रद्द.

ये दूसरे रूट से चलेंगी
1 से 7 सितंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर चलेगी.
2 से 8 सितंबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft