Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़2 कारों के बीच टक्कर से 2 मेडिकल स्टूडेंट की मौत, 5 की हालत गंभीर...

2 कारों के बीच टक्कर से 2 मेडिकल स्टूडेंट की मौत, 5 की हालत गंभीर

 Newsbaji  |  Jun 26, 2024 12:27 PM  | 
Last Updated : Jun 26, 2024 12:27 PM
मंदिर हसौद क्षेत्र में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है.
मंदिर हसौद क्षेत्र में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है.

रायपुर. राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 मडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा नेशनल हाईवे 53 पर स्थित जिंदल स्टील चौक के पास हुआ.

बता दें कि बुधवार की सुबह नागपुर-कोलकाता मार्ग पर स्थित नेशनल हाईवे 53 के मंदिर हसौद टोल नाका के पास एक हुंडई क्रेटा (क्र. GJ 09 BF 3996) और एक सुजुकी कार (क्र. CG 17 KU 4250) के बीच भीषण टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेटा कार में चार युवक सवार थे और वे रायपुर से मंदिर हसौद की तरफ जा रहे थे. वहीं, सुजुकी कार में तीन युवक सवार थे और वे मंदिर हसौद से रायपुर की तरफ जा रहे थे. जिंदल स्टील चौक के पास क्रेटा कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को पार करते हुए सुजुकी कार से टकरा गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेटा कार हवा में उछलकर पलट गई और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक मृतक का शव कार में बुरी तरह फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. इस घटना में घायल हुए पांच युवकों को टोल नाका के कर्मचारियों की मदद से रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक रिम्स मेडिकल कॉलेज के छात्र थे, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर कार क्यों अनियंत्रित हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेटा कार तेज गति से चल रही थी और अचानक अनियंत्रित हो गई. वहीं, सुजुकी कार भी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण टक्कर के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई. हादसे के तुरंत बाद, टोल नाका के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि हादसे के कारणों की पूरी जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी से वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft