Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़टीकाकरण के बाद 2 बच्चों की मौत: BCG और पेंटावैलेंट वैक्सीन की सप्लाई पर रोक...

टीकाकरण के बाद 2 बच्चों की मौत: BCG और पेंटावैलेंट वैक्सीन की सप्लाई पर रोक

 Newsbaji  |  Sep 02, 2024 01:08 PM  | 
Last Updated : Sep 02, 2024 01:08 PM
बिलासपुर जिले में वैक्सीनेशन के बाद दो बच्चों की मौत हो गई थी.
बिलासपुर जिले में वैक्सीनेशन के बाद दो बच्चों की मौत हो गई थी.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टीकाकरण के बाद दो बच्चों की मौत का गंभीर मामला सामने आया है. शनिवार को कोटा विकासखंड के कोरीपारा में आंगनबाड़ी केंद्र में 7 बच्चों को बीसीजी और पेंटावैलेंट वैक्सीन दी गई थी, जिसके बाद दो बच्चों की मौत हो गई. अन्य 5 बच्चों की हालत भी बिगड़ गई है. इस घटना के बाद संबंधित बैच की वैक्सीन की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है.

ये है मामला

  • तारीख और स्थान: 30 अगस्त, 2024 को बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के कोरीपारा में टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी और पेंटावैलेंट वैक्सीन दी गई.
  • मृत बच्चों की संख्या: 2 (एक नवजात और एक 2 महीने का शिशु)
  • अस्पताल में भर्ती: 5 अन्य बच्चों की हालत बिगड़ी, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
  • वैक्सीन की सप्लाई पर रोक: जिले में संबंधित बैच की वैक्सीन की सप्लाई रोक दी गई है और टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं.

वैक्सीन इसलिए:

  1. बीसीजी वैक्सीन:
    • उद्देश्य: यह वैक्सीन बच्चों को टीबी (Tuberculosis) से बचाने के लिए दी जाती है.
    • कब दिया जाता है: जन्म के तुरंत बाद.
    • टीबी से सुरक्षा: इस वैक्सीन के बाद बच्चों का इम्यून सिस्टम टीबी के कीटाणुओं से लड़ने में सक्षम हो जाता है.

  1. पेंटावैलेंट वैक्सीन:
    • उद्देश्य: बच्चों को पांच घातक बीमारियों से बचाने के लिए यह वैक्सीन दी जाती है.
    • बीमारियां: गलघोंटू, काली खांसी, टेटनेस, हेपेटाइटिस बी, और हिमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (हिब).
    • कब दिया जाता है: यह वैक्सीन बच्चों को जन्म के बाद कुछ महीनों के भीतर दी जाती है.

इन्होंने उठाया सवाल:

  • पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का दौरा: रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्चों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने मामले की जांच की मांग की और सरकार पर सवाल उठाया कि क्या कुछ छिपाया जा रहा है.
  • सरकार और स्वास्थ्य विभाग बैकफुट पर:
    • स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच के लिए राज्यस्तरीय टीम गठित की गई है.
    • CMHO डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है ताकि मौत का सही कारण पता चल सके.
  • कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जिसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को संयोजक बनाया गया है.

रोकेंगे स्टॉक, बच्चों का होगा पीएम

  • मृत बच्चों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
  • अगर वैक्सीन या टीके अमानक पाए जाते हैं, तो संबंधित स्टॉक को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा.
  • वैक्सीन के उसी बैच से पहले भी 9000 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है, लेकिन कोई शिकायत नहीं आई थी.
  • घटना के बाद पूरे जिले में दहशत का माहौल है, और लोगों में भय व्याप्त है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft