रायपुर. प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़ की राजनीति का महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बन गया है. बीजेपी जहां राज्य सरकार पर वादाखिलाफी व गरीबों का हक छीनने का आरोप लगा रही है तो वहीं सीएम भूपेश बघेल बीजेपी के आरोपों को झूठा बता रहे हैं. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने की जानकारी दी है. उनका दावा है कि इस दौरान प्रदेशभर से एक लाख ऐसे पीएम आवास के हितग्राही भी इसमें शामिल होंगे जो अब तक आवास से वंचित रहे हैं.
बता दें कि तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाजपा ने राज्य सरकार से प्रधानमंत्री आवास मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. इसी कड़ी में बीजेपी ने 15 मार्च को इस मामले को लेकर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. उनका दावा है कि इसमें एक लाख हितग्राही भी आंदोलन का हिस्सा होंगे. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि भूपेश सरकार ने विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर झूठे आंकड़े पेश किए हैं.
बीजेपी ने राज्य सरकार से पूछे 10 सवाल
पूर्व मंत्री बृजमोहन ने सीएम पर लगाए आरोप
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया. कहा कि उन्होंने बजट भाषण में कहा कि अब तक 8,42,289 आवास पूर्ण हुए हैं. जबकि सच्चाई ये है कि दिसंबर 2018 में भूपेश सरकार बनी तब तक भाजपा शासन के तीन वर्षों में 7 लाख 56 हजार 765 आवास स्वीकृत हो चुके थे और लगभग बन भी चुके थे.
मूणत ने कहा- गुमराह कर रहे सीएम बघेल
पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि पीएम आवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. वे कितनी भी कोशिश कर लें, बीजेपी उन्हें बेनकाब करने से पीछे हटने वाली नहीं है. भूपेश बघेल गरीबों का आवास छीनकर बैठे हुए हैं और आवास योजना में हिस्सेदारी करने के बजाय निराधार बातें कर रहे हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft