रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर 15 आईपीएस का तबादला किया है. पीएचक्यू से जारी आदेश पर गौर करें तो ट्रांसफर लिस्ट में आरोपियों की काउंसिलिंग का लाइव टेलीकास्ट कर व नशे के खिलाफ अभियान चलाकर प्रसिद्ध हुए दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का भी नाम है. वे अब कवर्धा जिले के एसपी होंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले थोक में आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इसके तहत बिरनपुर हिंसा के बाद हटाए गए बेमेतरा एसपी आई. कल्याण एलेसेला को सूरजपुर एसपी बनाया गया है. कवर्धा एसपी लाल उम्मेद सिंह को बलरामपुर एसपी बनाए गए. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव अब कवर्धा जिले की कमान संभालेंगे.
इसी तरह मनेंद्रगढ़ चिरमिरी एसपी टीआर कोशिमा अब सेनानी दूसरी वाहिनी नियुक्त किए गए हैं. बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग 19 वाहिनी के सेनानी होंगे. अंबिकापुर एसपी भावना गुप्ता को एसपी बेमेतरा बनाया गया है. कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल कांकेर एसपी होंगे. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी के पुलिस अधीक्षक होंगे. सुकमा एसपी सुनील शर्मा सरगुजा एसपी बनाए गए हैं.
दुर्ग की कमान शलभ सिन्हा को
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के जाने के बाद अब यहां की कमान कांकेर एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे शलभ सिन्हा को सौंपा गया है. जबकि चव्हाण किरण सुकमा एसपी बनाए गए हैं. येदुवेल्लू अक्षय कुमार कोंडागांव एसपी होंगे. इसी तरह रत्ना सिंह मोहला मानपुर एसपी बनी हैं. तो वहीं गौरव रामप्रवेश राय को दंतेवाड़ा एसपी बनाया गया है.
सीमेंट फैक्ट्री में काम करते रात में गायब हुआ मजदूर, सुबह सेलो में मिली लाश
कल्याण कॉलेज भिलाई में संविधान दिवस पर समारोह, प्राध्यापकों व कैडेट्स ने ली शपथ
फेसबुक पर की दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो मांगकर ब्लैकमेलिंग, ठग लिए 21 लाख
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft