Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़आज ये 12 ट्रेनें नहीं चलने वाली, सफर करने से पहले देख लें लिस्ट...

आज ये 12 ट्रेनें नहीं चलने वाली, सफर करने से पहले देख लें लिस्ट

 Newsbaji  |  Apr 06, 2023 11:53 AM  | 
Last Updated : Apr 06, 2023 11:53 AM
12 रद्द ट्रेनों में छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.
12 रद्द ट्रेनों में छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

बिलासपुर. पश्चिम बंगाल में बुधवार को हुए रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया है. ट्रेनें जहां के तहां खड़ी हो गई हैं. जो ट्रेनें गंतव्य में नहीं पहुंची थीं, वे गुरुवार को वापसी के लिए तैयार नहीं हैं. जो पहुंच गई थीं वे वापस नहीं आ पाईं. अब उनकी वापसी समय पर नहीं हो पा सकती. इन सबके बीच कुल 12 ऐसी ट्रेनें हैं जो गुरुवार को नहीं चल रही हैं. वहीं कुछ ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है. इस स्थिति में बीच के किसी स्टेशन में उतरकर कहीं जाने की योजना आपने बनाई है तो एहतियात बरतनी पड़ेगी. क्योंकि ट्रेन वहां जाएगी ही नहीं तो आपको दूसरे साधन या दूसरी ट्रेनाें की व्यवस्था करनी पड़ेगी.

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली हैं सभी ट्रेनें
बता दें कि जिन 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है ये सभी छत्तीसगढ़ के ही अलग-अलग रेलमार्गों से होकर चलने वाली ट्रेनें हैं. यानी बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, पेंड्रारोड, चांपा, रायगढ़ जैसे बड़े शहरों व रेलवे स्टेशनों से सफर करने वालों पर इसका असर होने वाला है. इसलिए सभी के लिए ये सूची देखना महत्वपूर्ण रहेगा.

ये ट्रेनें आज नहीं चल रहीं

  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • 22170 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
  • 12222 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस
  • 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
  • 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस
  • 18030 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस
  • 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस
  • 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस
  • 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
  • 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस

ये है कारण
बता दें कि खड़गपुर रेलमंडल के खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में बुधवार आदिवासी कुर्मी समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन किया था. इसके चलते कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों में रोकना पड़ा था. वहीं इसके चलते 6 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया गया. अब आज जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसे चलाने के लिए रेलवे के पास कोई रैक ही नहीं थी. इसीलिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft