बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनसाकरा में आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। गांव के एक सुनसान फार्म हाउस से 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, जब्त की गई शराब मध्य प्रदेश में बनी है। जिसे छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से लाकर खपाया जा रहा था।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, यह फार्म हाउस गांव के बाहरी हिस्से में नदी किनारे स्थित है। जिसे अवैध गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मानकर इस्तेमाल किया जा रहा था। अफसरों के मुताबिक कार्रवाई विशेष सूचना के आधार पर की गई। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच राज्य आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा की जा रही है। इस मामले में कुछ लोगों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
350 लीटर कच्ची महुआ दारू जब्त
बता दे कि, 14 अप्रैल को कोटा में मरहीमाता दर्शनीय स्थल पर दर्शनार्थियों के भेष में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था। यह कार्रवाई बेलगहना पुलिस ने की थी। जानकारी के अनुसार, ग्राम भनवारटंक स्थित मरहीमाता स्थल पर कुछ लोग भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बेचकर अवैध रूप से धन कमा रहे थे। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस टीम बनाकर सिविल यूनिफॉर्म में रेड की गई थी।
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft