रायपुर । छत्तीसगढ़ में 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर 12 बजे आएंगे। 10वीं-12वीं का परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के कार्यालय में जारी किया जाएगा। इस बार मंडल परिणाम के साथ-साथ मेधावी छात्रो की मेरिट सूची भी जारी करेगा।
बता दे कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 10वीं- 12वीं दोनों ही कक्षाओं के टापरों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। मेरिट में टापटेन आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस बार बोर्ड ने आफलाइन मोड पर स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षाएं ली गई थी।
पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना
परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे, वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकते है। मंडल के अध्यक्ष डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के परिणाम मंडल के कार्यालय में परिणाम जारी होंगे। इसको सूबे के स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे।
वेबसाइट पर देख अपना परिणाम
मंडल की वेबसाइट पर परिणाम मिलेगा, माशिमं की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर परीक्षा के परिणाम को देखा जा सकता है।
परीक्षार्थी हुए शामिल
12वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 30 हजार 750 समेत प्रदेशभर में 02 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 02 लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि 03 हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हैं। रायपुर में 425 समेत प्रदेशभर के 6,743 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
वहीं, 10वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 23 हजार 617 समेत प्रदेशभर में 03 लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 03 लाख 77 हजार 667 नियमित और 2360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। रायपुर में 146 केंद्र व 670 उप केंद्र समेत प्रदेश में इस बार 6787 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई गई थी।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft