रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ पिछले 101 दिनों से नवा रायपुर के प्रभावित किसानों का आंदोलन जारी है और मंगलवार को 100 दिन पूरे होने पर महाआंदोलन भी किया। इस महाआंदोलन में 27 गांवों के किसान भारी संख्या में शामिल हुए। किसान आंदोलन को समर्थन देने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे। धरना स्थल पर दिनभर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के भाषणों का दौर चलता रहा।
अब होगा उग्र आंदोलन-किसान नेता
महाआंदोलन की सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है। उनका कहना है कि दोनों ही पार्टियों ने किसानों को ठगा है। भाजपा को तो अपने कर्मों का फल मिल चुका है। अब कांग्रेस सरकार भी अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा करने के बाद भी मांगें पूरी नहीं कर रही है। जब सत्ता में नहीं थे, तक कांग्रेस के यही नेता किसानों की मांगों को सही ठहरा रहे थे। सत्ता में आने के बाद सभी मांगों को पूरा करने की बात कही थी। लेकिन आज साढे तीन साल हो गए, मांगें अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।
नवा रायपुर के किसानों की प्रमुख मांगें
किसान संगठनों का मिला समर्थन
किसानों के इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, हसदेव अरण्य बचाव समिति, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा,किसान संघ राजनांदगांव, छग बचाव जन आन्दोलन-22 संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ किसान संगठन, दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ, मितानिन कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ अस्मिता मंच, सर्वविभागीय दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ, युवा समन्वय मंच, आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता संघ, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन (अ),नर्मदा बचाव आंदोलन, संयुक्त किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान कल्याण मजदूर संघ, फुटकर व्यापारी कल्याण संघ, फुटकर पथ व्यापारी कल्याण संघ रायपुर, छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, फुटकर पथ विक्रेता कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ किसान सभा, राष्ट्रीय किसान संगठन छग प्रदेश, तत्पर, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा छग ने भी समर्थन दिया है।
नई राजधानी प्रबावित किसान समिति के अध्यक्ष रुपन चंद्राकर ने बताया कि वादा करके मुकरने वाली सरकार से नवा रायपुर के किसान खासे आक्रोशित है। पिछले 100 दिनों से आंदोलन जारी है। किसानों की सभी मांगों जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft