बिलासपुर. छोटे स्टेशनों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 14 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित कर दिया है. इससे यात्रियों को अब यात्रा के लिए अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा. कोरोना महामारी के बाद से इन ट्रेनों को उनके नंबर के आगे जीराे लगाकर स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा था, जिसके चलते यात्रियों को अधिक खर्च उठाना पड़ रहा था. महामारी के चार साल बाद यह फैसला लिया गया है, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी.
साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण देशभर में सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. इसके बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेनों को स्पेशल श्रेणी में चलाया जाने लगा. हालांकि, हालात सुधरने और महामारी के लगभग समाप्त हो जाने के बावजूद SECR की 14 ट्रेनें स्पेशल ही चलाई जा रही थीं. इन ट्रेनों में ज्यादा किराया वसूलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
लगातार मांग का असर
लंबे समय से यात्री और जनप्रतिनिधि इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग कर रहे थे. अधिक किराये के कारण यात्रियों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा था, खासकर उन यात्रियों को जो छोटे स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं. अंततः रेलवे ने इन मांगों पर विचार करते हुए स्पेशल श्रेणी में चल रही 14 ट्रेनों को नियमित करने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को किराये में राहत मिलेगी.
इन ट्रेनों को किया गया नियमित
नियमित की गई कुल 14 ट्रेनों की सूची में जबलपुर, नैनपुर, गोंदिया, चिरमिरी और कटनी जैसे प्रमुख मार्ग शामिल हैं. यह फैसला छोटे स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा.
यात्रियों को राहत और बेहतर सेवाओं की उम्मीद
इन 14 ट्रेनों को नियमित किए जाने से खासकर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के यात्री राहत महसूस करेंगे. अब उन्हें यात्रा के लिए ज्यादा किराया नहीं चुकाना पड़ेगा. रेलवे के इस कदम से आवागमन सुगम होगा और अधिक यात्रियों को किफायती सेवा उपलब्ध होगी. SECR के इस फैसले की यात्रियों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की है.
इन ट्रेनों को किया गया नियमित
61617 कटनी- चिरमिरी मेमू
51710 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
61602 चिरमिरी- कटनी मेमू
51711 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
51703 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
51712 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
51704 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
51707 जबलपुर- गोंदिया पैसेंजर
51705 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
51708 गोंदिया- जबलपुर पैसेंजर
51706 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
51755 चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर
51709 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
51756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft