Newsbaji। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के 12 दिन हो चुके हैं और सोमवार को दोनों देशों के बीच शांति के लिए तीसरे दौर की वार्ता होनी है। इस युद्ध का असर सिर्फ उन्हीं दोनों देशों तक सीमित नहीं है। इसकी वजह से पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। शेयर मार्केट गिर रहे हैं, कच्चे तेल के दाम पिछले 14 साल में सबसे ज्यादा बढ़कर 138 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पहुंच चुके हैं। वहीं सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया 77 पैसे की कमजोरी के साथ 76.93 रुपए के स्तर पर खुला। बताते चलें कि इस साल रुपये में अब तक 3.60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वस्तुओं पर महंगाई का असर दिखने लगा है। सोना भी इससे अछूता नहीं है।
सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। लिहाजा, अभी सोने की खरीदारी करने के लिए सही समय नहीं है। एमसीएक्स पर सोमवार को सोने की कीमत 53 हजार 605 रुपए के पार पहुंच गई। इसमें 1.99 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, चांदी के दाम मे तेजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका भाव 70 हजार के पार नूगझ सोमवार को चांदी की कीमत में 2.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही चांदी की कीमत 70,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
एक मैसेज से मिलेगी कीमत की जानकारी
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। इसलिए हर शहर के भाव अलग-अलग होते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि आपके शहर के सोने के भाव देने के लिए खास व्यवस्था है। इसके तहत आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा, जिसमें आपके शहर के सोने के भाव बता दिए जाएंगे।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft