Friday ,October 18, 2024
होमकारोबारभिलाई के मॉडल टाउन, कैलाश नगर और दुर्ग के दीपक नगर में प्राइम लोकेशन पर बिक रही प्रॉपर्टी, जानें- प्राइज...

भिलाई के मॉडल टाउन, कैलाश नगर और दुर्ग के दीपक नगर में प्राइम लोकेशन पर बिक रही प्रॉपर्टी, जानें- प्राइज

 Newsbaji  |  Mar 09, 2022 05:13 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

डेस्क. छत्तीसगढ़ के भिलाई और दुर्ग में यदि आप अच्छे लोकेशन पर प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है. आपको बिना विवादित अच्छे प्लॉट व मकान किफायती दाम में मिल सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि इन प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए आपको किसी ब्रोकर की जरूरत नहीं है. आप सीधे इसका सौदा कर सकते हैं वो भी बिना किसी के हस्तक्षेप किए बिना. भिलाई के मॉडल टाउन, स्मृति नगर और कैलाश नगर, कुरुद और दुर्ग के दीपक नगर में प्राइम लोकेशन पर प्रॉपर्टी उपलब्ध है.

दरअसल यूको बैंक की सिविक सेंटर भिलाई की शाखा ने अचल संपत्तियों की बिक्री के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस राष्ट्रीय दैनिक अखबार दैनिक भास्कर के 9 मार्च के अंक में प्रकाशित की गई है. जारी नोटिस के मुताबिक 24 मार्च 2022 को यूको बैंक की सिविक सेंटर शाखा में बंधक तीन अचल संपत्तियों की ई-नीलामी की जाएगी. ई-नीलामी का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है. इन संपत्तियों के लिए बोली प्रस्तुत करने का अंतिम समय ई-नीलामी के 2 घंटे पूर्व तक सुनिश्चित किया गया है. इसमें हिस्सा लेने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साथ ही बैंक द्वारा नीलामी के तय मूल्य का न्यूनतम 10 प्रतिशत राशि एडवांस के रूप में जमा करानी होगी. बयाना राशि जमा करने का अंतिम समय 23 मार्च 2023 की अपरान्ह 4 बजे तक तय किया गया है. 

यूको बैंक सिविक सेंटर द्वारा जारी नोटिस की कॉपी

कहां-किसकी और कितने की है प्रॉपर्टी

यूको बैंक द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक प्लॉट नंबर 198, खसरा नंबर 1015/1, मॉडल टाउन स्मृति नगर, वार्ड-2, ग्राम जुनवानी, भिलाई की ई-नीलामी की जाएगी. इस प्रॉपर्टी का बैंक द्वारा आरक्षित मूल्य 34.05 लाख रुपये व बयाना राशि 03.41 लाख रुपये तय की गई है. रविन्द्र चौधरी, बेला चौधरी व गेंदलाल चौधरी की ये प्रॉपर्टी बैंक के पास गिरवी है. इसके अलावा प्लॉट नंबर 261, खसरा नंबर 1606/12, प.ह.न. 1, वार्ड-14, कैलाश नगर, कुरुद भिलाई स्थित आवासीय भवन को ई-नीलामी के लिए रखा गया है. इसका आरक्षित मूल्य 101.64 लाख रुपये व बयाना राशि 10.17 लाख रुपये तय की गई है. सुभाष चन्द्र सिंह की यह प्रॉपर्टी बैंक के कब्जे में है. 

तीसरी प्रॉपर्टी खसरा नंबर 1342/89, प.ह.न. 16, वार्ड-24, अमडी मंदिर वार्ड दीपक नगर दुर्ग की है. बैंक ने इसकी आरक्षित मूल्य 55.50 लाख और बयाना राशि 5.55 लाख रुपये तय की है. यह आदित्य मार्केटिंग, प्रोप. अजय सरवैया की प्रॉपर्टी बैंक के कब्जे में है. बैंक के माध्यम से उक्त तीनों प्रॉपर्टी का निरीक्षण 16 मार्च 2022 को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच किया जा सकता है. इसके लिए यूको बैंक, सिविक सेंटर की मुख्य प्रबंधक अनुराधा अग्रहरी से मोबाइल नंबर 9644048723 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा 0788-2261585 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft