पत्रकारिता के लिए समर्पित और उत्साहित लोगों की हमारी टीम दबाव-प्रभाव से मुक्त, बेधड़क और बेहिचक ‘न्यूजबाजी’ करेगी. राजनीति, अपराध और ग्लैमर से भरी खबरों के दौर में आपतक, आपके काम की खबर पहुंचाना ‘न्यूजबाजी’ की अहम जिम्मेदारी है. संवैधानिक तरीके से बहसबाजी, हुनरबाजी, सौदेबाजी और चिट्ठीबाजी करने का मंच भी है ‘न्यूजबाजी.’ छत्तीसगढ़ की माटी की महक समेटे इस मीडिया संस्थान का मुख्य उद्देश्य यहां की संस्कृति, परंपरा, रहन-सहन, खान-पान सहित बेबाकी से छत्तीसगढ़ियों की बात दुनिया के साथ करना भी है. साथ ही हर वर्ग के उन जरूरी मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाना है, जो दूसरे मीडिया संस्थानों से नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. ‘न्यूजबाजी’ का ध्येय सूचनाओं का संचार हर हिस्से तक करना है.
------
राष्ट्रीय अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में 4 साल बतौर रिपोर्टर काम करने के बधाई अब एक स्वतंत्र पत्रकार की तरह छत्तीसगढ़ में काम कर रही हूं. आदिवासीबहुल इलाकों के भौतिक, सामाजिक, आर्थिक और प्राकृतिक द्वंद और नक्सलवाद-जन्य मुद्दों पर लिखने में खासी रुचि है. पिछले आठ सालों से देश के विभिन्न क्षेत्रों और संस्थानों से पत्रकारिता करने के बाद अब न्यूज़बाजी के साथ हूं.
बस्तर में साल 2014 में 'न्यूज एक्सप्रेस' से पत्रकारिता की शुरुआत. फिर 'स्वराज एक्सप्रेस' और 'आईएनएच 24' में बतौर रिपोर्टर काम किया. साल 2016 से ही 'एनडीटीवी इंडिया' और 2021 से 'हिंदूस्तान टाइम्स हिंदी' के लिए बस्तर की खबरें कर रहा हूं. साल 2020 में बस्तर को करीब से समझने और समझाने के उद्देश्य से खुद का यू ट्यूब चैनल 'बस्तर टॉकीज' शुरू किया. अब विशेष अनुबंध के तहत 'न्यूजबाजी' में भी मेरी रिपोर्ट पढ़ी और देखी जा सकती है. शांत जगह पर अकेले घंटों समय बिताना पसंद है.
कॉलेज के बाद से ही मीडिया सेक्टर से जुड़कर काम करने की इच्छा थी. मेरा मानना है कि एक हाउस वाइफ सबसे अच्छी प्रबंधक हो सकती है. नया सफर न्यूजबाजी के साथ शुरू हुआ है. यहां एडमिन और प्रबंधन की जिम्मेदारी मुझपर है. देश-दुनिया की ताजा तरीन खबरों से अपडेट रहने की हमेशा कोशिश रहती है. नए बिजनेस आइडिया पर काम करना मुझे अच्छा लगता है.
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft